पोटका : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की एक बैठक माटकू पंचायत के माटकु दुर्गा पूजा मंडप में संपन्न हुई . इस बैठक में पोटका प्रखंड समिति विस्तार हेतु केंद्रीय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता आनंद महतो एवं संचालन पिंटू सरदार ने किया बैठक में पंचायत समिति गठन के लिए एक प्रखंड स्तरीय संयोजक मंडली का गठन किया गया ! प्रखंड के सभी पंचायत समिति गठन होने के बाद प्रखंड समिति का विस्तार किया जाएगा. साथ ही आगामी लोक सभा एवं विधानसभा में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की ओर से अपना उम्मीदवार उतरने को लेकर चर्चा किया गया एवं सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने के मुद्दे पर भी विचार किया गया!
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल