जादूगोड़ा : माटीगोड़ा पंचायत के स्वास्पुर गांव में जनवितरण लाभुको को नहीं मिला दो महीने से राशन, करेंगे भूख हड़ताल

जादूगोड़ा : माटीगोड़ा पंचायत अंतर्गत स्वास्पुर गांव विद्यालय परिसर में टोला प्रधान सुनील पात्रो के अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली के लाभूकों की एक बैठक आयोजित की गयी ।

इस बैठक में मुख्य रूप से मुसाबनी प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम, माटीगोड़ा पंचायत की मुखिया बॉबी मार्डी वार्ड सदस्य वरुण सिंह भूमिज उपस्थित रहे।बैठक में लाभूकों के द्वारा बताया गया की जुलाई और अगस्त माह का राशन अभी तक नहीं मिला है। जिसके कारण कई परिवारों की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है एवं कई परिवार भुखमरी की स्थिति में आ गए है। बैठक से ही प्रखंड प्रमुख एवं मुखिया ने स्थिति से अवगत करवाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन किया परंतु आउट ऑफ नेटवर्क एरिया रहने के कारण बीडीओ से संपर्क नहीं हो पाया। प्रमुख ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कर्मचारी को फोन से जब इस बारे में जानकारी लिया तो उन्होंने कहा की  इस विषय पर गोदाम के एजीएम ही बता पाएंगे एजीएम से जब संपर्क करने के लिए फोन किया तो उन्होंने  फोन नहीं उठाया  ।  इसके बाद बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा अगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो पूरे लाभुक भूख हड़ताल पर बैठने को विवश  हो जाएंगे। बैठक में मुख्य रूप से अर्चना भगत ललिता भकत तरुण सिंह कृष्ण माझी एवं लाभुक उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!