Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जमशेदपुर में दो से चार जुलाई तक राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल का होगा आयोजन माईकल जॉन परिसर में लगेगा मेला मारवाड़ी सम्मेलन की साकची एवं जुगसलाई शाखा कर रही है आयोजन

जमशेदपुर : सम्मेलन की साकची एवं जुगसलाई शाखा के संयुक्त तत्वाधान में मारवाड़ी भाषा और संस्कृति को समर्पित अनूठा कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. तीन दिवसीय राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल के तहत बीस गुणा बारह की एलईडी स्क्रीन पर कुल नौ राजस्थानी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. दिनांक 2 से 4 जुलाई, 2023 तक माईकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में आयोजित होने वाले राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल में प्रतिदिन तीन शो आयोजित किये जाएंगे. जानकारी देते हुये मारवाड़ी सम्मेलन जुगसलाई के अध्यक्ष लिपु शर्मा ने बताया कि पहला शो तीन बजे से पांच बजे तक, दूसरा शो सवा पांच से सवा सात एवं तीसरा शो साढ़े सात से साढ़े नौ बजे तक आयोजित होगा. दर्शकों को केवल प्रवेश पत्र से इंट्री होगी, किंतु प्रवेश पत्र पूर्णतः निःशुल्क होगा. मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा की पूर्व अध्यक्ष अंकिता लोधा ने बताया कि प्रवेश पत्रों पर लॉटरी ड्रा किया जाएगा एवं प्रत्येक फिल्म में पांच चांदी के सिक्के बतौर इनाम बांटे जाएंगे. मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के अध्यक्ष सुरेश कांवटिया ने जानकारी दी कि आयोजन स्थल पर भव्य मेला का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें खाने पीने के व्यंजनों के सशुल्क स्टॉल लगाए जाएंगे. पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में सह आयोजक की भूमिका में मारवाड़ी सम्मेलन, बिष्टुपुर एवं घाटशिला शाखा मारवाड़ी युवा मंच, जमशेदपुर, स्टील सिटी एवं आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा, अग्रवाल सम्मेलन, जुगसलाई, गोलमुरी एवं मानगो शाखा, अग्रवाल युवा मंच, जमशेदपुर शाखा, जे सी आई पहचान एवं विद्यादीप फाउंडेशन है. कार्यक्रम की तैयारियों के लिये आयोजित बैठक में एलईडी की व्यवस्था मोहित अग्रवाल, फोटोग्राफी मयूर संघी, इवेंट चैतन्या इवेंट्स, स्नैक्स पार्टनर श्रेष्ठम स्वीट्स को दी गई. टैंट और माइक की जिम्मेदारी मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा, व्यंजनों की जिम्मेदारी अग्रवाल सम्मेलन जुगसलाई शाखा, होर्डिंग्स व प्रचार की जिम्मेदारी अग्रवाल युवा मंच जमशेदपुर शाखा, सेल्फी पॉइंट की जिम्मेदारी अनिल चौधरी, मंच व्यवस्था मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा, प्रवेश पत्र प्रकाशन की जिम्मेदारी मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा की होगी. बैठक में अंजू चेतानी,वर्षा चौधरी, रजनी बंसल, संगीता मित्तल, नमिता मित्तल,रानी अग्रवाल, सीमा जवानपुरिया, अंकिता लोधा, लक्ष्मी सारडा, अनुराधा केडिया, निभा मोदी, मयूर संघी, रोहित चौधरी, अनिल चौधरी, उमेश खीरवाल, आकाश शाह, ऋषभ चेतानी, दीपक चेतानी, अग्रवाल सम्मेलन जुगसलाई शाखा के अध्यक्ष दिलीप कावांटिया, महासचिव मनोज गोयल, सन्नी संघी, मोहित मुनका, प्रशांत अग्रवाल, अजय भालोटिया, मंटू अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन, बिष्टुपुर शाखा के अध्यक्ष सुनील सोंथालिया, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका एवं महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!