ब्रह्मकुमारी जादूगोड़ा केंद्र में मनाया गया रक्षाबंधन कार्यक्रम मारवाड़ी महिला मंच की सदस्य हुई शामिल

जादूगोड़ा : ब्रह्मकुमारी जादूगोड़ा केंद्र द्वारा आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव जादूगोड़ा नवरंग मार्केट केंद्र में धूमधाम से मनाया गया.

इस मौके पर जादूगोड़ा में महिला हितो की अगुआई करने वाली अग्रणी सामाजिक संस्था मारवाड़ी महिला मंच की सदस्यों ने भी शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया.

सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र के संस्थापक ब्रह्मा बाबा और दादी जी, तथा शिव गुरु के चित्र पर रक्ष सूत्र चढाने से की गयी . इसके बाद केंद्र में उपस्थित मारवाड़ी महिला मंच तथा ब्रह्मकुमारी की सभी बहनों ने भाईयों तथा बहनों को रक्षा सूत्र बाँध कर शुभकामनाएं दी.

इस मौके पर केंद्र की संचालक ब्रह्मकुमारी संजू बहन ने कहा की रक्षा बंधन हमे केवल अपनी बहनों ही नहीं समाज की सभी बहन तुल्य महिलाओं का आदर -सम्मान करने की प्रेरणा देता है. हम समाज की किसी भी महिला या युवती को बहन के रूप में सम्मान दे सकते है उनकी मदद कर सकते हैं . तभी इस पर्व की सार्थकता है. ब्रह्मकुमारी इस पर्व के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और जागरूकता की दिशा में एक व्यापक अभियान चला रही है .

मारवाड़ी महिला मंच की जादूगोड़ा शाखा अध्यक्ष सुनीता गुप्ता ने कहा की महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कन्धा मिलाकर काम कर रही है. रक्षाबंधन का त्योहार समाज के हर वर्ग के लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. वर्तमान समय में जरुरत है इस पर्व के माध्यम से लोगो को महिलाओं के सम्मान के पार्टी जागरूक करना. ब्रह्मकुमारी इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों को आपस में जोड़कर बड़ी ही सराहनीय कार्य कर रही है . उन्होंने कहा की ब्रह्मकुमारी द्वारा आयोजित हर कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला मंच बढ़ – चढ़कर सहयोग करेगी.

इस कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला मंच की पूर्व अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल सचिव लता अग्रवाल,सुमन खेमका सहित अन्य सदस्य उपस्थित थी. वहीँ ब्रह्मकुमारी संस्था से अलका बहन, शिवानी बहन, सहित सभी सदस्य उपस्थित थे .

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!