Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया स्थित शिल्पी महल में रविन्द्र -नजरुल संध्या आयोजित , बांग्ला भाषा के प्रचार -प्रसार पर जोर

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शिल्पीमहल में रविन्द्र नजरूल संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक समीर मोहंती, विशिष्ट अतिथि तापस चटर्जी शामिल हुए. इस अवसर पर अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके उपरांत शिल्पीमहल कमेटी द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि तापस चटर्जी ने कहा कि स्वाधीनता के आंदोलन में रवींद्रनाथ ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका है. क्षेत्र के लोगो के बीच बंगला भाषा की लड़ाई है. साथियों ने विधायक से आग्रह करते हुए कहा कि बांग्ला भाषी को ध्यान में रखते हुए चाकुलिया से घटशिला के बीच बंगला भाषा का नाम हटा दिया गया है. स्टेशन का नाम बांग्ला में लिखा जाए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विधायक समीर मोहंती ने कहा की इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर बांग्ला भाषा के लोगों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है. रविंदनाथ ठाकुर बंगला में और साहित्य में सम्मानित मिला था. रवींद्रनाथ ठाकुर के जीवनी पर प्रकाश डाला. बंगला भाषा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और हर संभव सहयोग करने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर चाकुलिया, झारग्राम और गौरीकुंज उन्नयन समिति घाटशिला के दाहीगोड़ा से छोटे छोटे बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन गौतम दास ने किया. इस मौके पर शिल्पीमहल कमेटी के संरक्षक अमित रॉय, जमशेदपुर से भागवत मुखर्जी, अभय महंती, शंभूनाथ मल्लिक, मनिद्रनाथ पालित, संजय घोष, अनूप महंती, दीप चक्रवर्ती, पुलक रंजन महापात्र, तपन पानी, दिनेश शुक्ला, रवि दास आदि उपस्थित थे.

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!