Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

घाटशिला : जैक आकांक्षा प्रतियोगी परीक्षा में रिया हंसदा ने मेडिकल ग्रुप में हासिल किया प्रथम स्थान

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा आकांक्षा – 2023 में रिया हांसदा मेडिकल ग्रुप (एस टी रैंक) में प्रथम स्थान हासिल कर घाटशिला का नाम गौरवान्वित किया है। रिया कुमारी घाटशिला के एक गांव भादुवा की रहने वाली है जो अपने पिता दुखीराम हांसदा एवं माता अलादी हांसदा तथा एक छोटी बहन के साथ नुवाग्राम में एक भाड़े के मकान में रह रही है उल्लेखनीय है कि रिया कुमारी ने इसी सत्र मैट्रिक 2023 में भी अनुमंडल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रिया कुमारी के प्रशिक्षक तथा श्रद्धा क्लासेस के कर्णधार अजय चक्रवर्ती ने बताया की आकांक्षा परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है इसमें मेडिकल में 50 इंजीनियरिंग में 75 तथा सिलेट में 50 परीक्षार्थी को मौका मिलता है जिसमें चांस  मिलने पर सरकार की तरफ से शिक्षण सामग्री, मेडिकल कोचिंग, आवास की सुविधा आदि संपूर्ण खर्च सरकार द्वारा व्यय की जाती है जो कि रिया को आगे डॉक्टरी की पढ़ाई में काफी मददगार साबित होगी ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!