Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पोटका प्रखंड कार्यालय में आयोजित हुआ रुआर स्कूल 2023 कार्यशाला शामिल हुए विधायक संजीव कहा ड्राप आउट बच्चों को स्कूल तक वापस लायें शिक्षक

झारखंड शिक्षा परियोजना पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में गुरुवार को पोटका प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय “रुआर स्कूल” 2023 कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार  ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यशाला में जिला पार्षद  हिरण्मय दास, बीडीओ पोटका  निखिल गौरव कमान कच्छप, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक, बीआरपी/सीआरपी आदि उपस्थित थे । कार्यशाला को संबोधित करते  विधायक  संजीव सरदार ने कहा राज्य सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत ड्राप आउट बच्चों को विद्यालय तक लाने हेतु रूआर स्कूल अभियान चला रही है, इस अभियान के तहत पिछले 20 दिनों तक गाँव गाँव मे वैसे बच्चे जो किसी कारणवश स्कूल नही जा रहे है, उनको विद्यालय वापसी कराना है । उन्होंने कहा कि सरकार के इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी सारे जनप्रतिनिधियों की है, एैसे में सरकार के इस अभियान को पूरा करने में आज से ही सभी अपने अपने पंचायतों में विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से शत प्रतिशत शिक्षा के कार्य मे जुट जाये, ताकि अभियान सफल हो । उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि वह जब भी विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक करे तो इसकी सूचना अवश्य स्थानीय प्रतिनिधियों को दे एवं उन्हें विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराये ताकि समस्याओं का समाधान किया जा सके । कार्यशाला में मुखिया पानो सरदार, सिमती सरदार, अनिता मुर्मू, अमृत माझी, संजय सरदार, पुष्पलता मुंडा, वीणा मुंडा, अर्धेंदु सरदार, बीपीओ विशेश्वर नन्दी, जयश्री बोइपाई, कॉ-ऑडिनेटर कुबेर खण्डवाल आदि उपस्थित थे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!