Chakradharpur:- जमशेदपुर से आई भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को चक्रधरपुर ग्रामीण कार्य विभाग आरईओ विभाग चक्रधरपुर कार्यालय में घूस लेते रंगे हाथों लेखा लिपिक को 1 लाख 40 हजार रुपए लेते रंगे हाथों धर दबोचा.बताया जा रहा है कि पूर्व में मनोहरपुर में डुबली पंचायत के गांव गोपटोला में देवेंद्र मांझी चौक से मदन गोप के घर तक पीसीसी पथ निर्माण का कार्य का कार्य करना था। सड़क निर्माण का कार्य का टेंडर हुआ था,लेकिन किसी कारण बस उनका एग्रीमेंट नहीं हुआ था . जिस कारण से सड़क निर्माण के लिए एग्रीमेंट होने के एवज में ठेकेदार मंझारी के अविनाश कुमार सिरका से 1लाख 40 हजार रुपए घुस मांगा गया था . लेकिन उन्होंने देने में असमर्थ जाहिर किया तो विभाग के लोगों ने उन पर दबाव बनाया और कहा कि जब तक पैसा नहीं देंगे तब तक एग्रीमेंट नहीं होगा. जिस कारण से ठेकेदार असमर्थ होकर इसकी शिकायत निगरानी विभाग जमशेदपुर में इसकी शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद बुधवार को निगरानी विभाग ने एक टीम का गठन किया और ठेकेदार द्वारा उन्हें चक्रधरपुर आरईओ के लेखा लिपिक सरोज कुमार को 1 लाख 40 हजार रुपया घूस देते हुए निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथों उसे गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद से पूरा जिला में हड़कंप मच गया . बता दे के निगरानी विभाग द्वारा उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद जमशेदपुर आरोपी को जमशेदपुर ले गई. जहां उससे पूछताछचल रही हैं बता देगी लेखालिपी सरोज कुमार विगत फरवरी माह में ही चक्रधरपुर में योगदान दिया था वर्तमान में वे खूंटी आर ईओ विभाग में भी कार्यरत है. इस घटना के बाद से पूरा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल