बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के बनकटा पंचायत अंतर्गत कोई भी गांव का विधायक समीर मोहंती ने द्वारा दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा विधायक को सूचना दी गई थी की कोई भी गांव में ड्रेनेज सुविधा नहीं होने के कारण एवं एक निजी तालाब के घर जाने से सड़क पर भारी जलजमाव के कारण ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. ग्रामीणों को कहना ही की यह समस्या बरसात के समय बीमारी को भी आमंत्रण दे रहा है. इस दौरान शुक्रवार को इसका निरीक्षण कर विधायक समीर मोहंती ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विभागीय कन्या अभियंता से दूरभाष पर बात कर उक्त समस्या के समाधान करने के लिए अविलंब पहल करने को आदेश दिया. उन्होंने बताया की बारिश के समय किसी तरह की महामारी ना फैले एवं ग्रामीणों को आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े इसको ध्यान में रखते हुए जल्द जल जमाव के निकासी के लिए ड्रेनेज निर्माण कराने का प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया. इस मौके पर प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष असित मिश्रा, प्रखंड उप प्रमुख मनोरंजन होता, झामुमो नेता सौमित्र ओझा, मदन मन्ना, अरुण बारिक, राजीव गिरी, बापी साव, सुमित माईति, विश्वजीत ओझा, बुद्धदेव साव, पप्पु कर, आशीष कर आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल