Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

शिव शक्ति संघ ने निकाली जादूगोड़ा में जगन्नाथ रथ यात्रा नगर भ्रमण के बाद मौसी बाड़ी गए भगवान,मंदिर के शीर्ष पर स्थापित हुआ सुदर्शन चक्र एवं धर्म ध्वज

जादूगोड़ा : जय जगन्नाथ के उद्घोष के साथ यूसिल शिव मंदिर जादूगोड़ा से भक्तो की भारी भीड़ के बीच शिव शक्ति संघ के तत्वाधान में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गयी. इस रथ यात्रा में जादूगोड़ा और आस -पास के क्षेत्रों से भारी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए .

सबसे पहले रथ यात्रा कार्यक्रम के प्रधान पुरोहित पंडित चन्दन पाणिग्रही के निर्देशन में सबसे पहले मंदिर के शीर्ष पर अष्ट धातु से निर्मित सुदर्शन चक्र एवं धर्म ध्वज स्थापित किया गया . इसके बाद पुष्पों से सज्जित भगवान का रथ तैयार किया गया. यजमान अरविन्द सिंह ने रथ में छेरा पोहरा किया . उसके बाद यूसिल के उप महाप्रबंधक राकेश कुमार,विद्युत् विभाग के उप प्रबंधक रोबिन कुमार सहित सभी भक्तो ने जय जगन्नाथ के गगनभेदी उद्घोष के बीच भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र जी की प्रतिमाओं को गाजे -बाजे के साथ रथ में विराजमान किया . इसके बाद आगे -आगे कीर्तन मंडली एवं पीछे -पीछे रथ की रस्सी को पकड़ कर भक्तों ने भगवान के रथ को नगर भ्रमण करवाया.

शिव शक्ति संघ के प्रधान पुरोहित ददन पाण्डेय ने बताया की अभी भगवान नगर भ्रमण के बाद मंदिर के बगल में बनाये गए मौसी बाड़ी में विश्राम करेंगे. इस दौरान सात दिनों तक भक्तों के सहयोग से मंदिर परिसर में भंडारा महाप्रसाद का वितरण किया जायगा. 16 जुलाई को भगवान अपने भाई और बहन के साथ अपने श्री मंदिर में लौट आयेंगे और पुनः स्थापित हो जाएंगे . इसी के साथ रथ यात्रा का समापन हो जायगा .ददन पाण्डेय के अनुसार रथ यात्रा कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन और पूजन के लिए ओडिशा से पांच पंडितों की टीम हर वर्ष बुलाई जाती है. जिनकी देखरेख में सारा कार्यक्रम संपन्न होता है.

इस रथ यात्रा कार्यक्रम में जादूगोड़ा के सभी गणमान्य लोगों के साथ -साथ शिव शक्ति संघ के सदस्य और भारी संख्या में भक्त शामिल हुए.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!