चाकुलिया के सिद्धू कानू स्टेडियम में एसकेजेजी क्लब ने आयोजित किया दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट, सदा इलेवन बहरागोड़ा रहा विजेता, उपविजेता का खिताब मान एफसी खेजुरिया को , विधायक समीर ने किया विजेताओं को पुरुस्कृत

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत स्थित टंगाशोली गांव के सिद्धू कानू स्टेडियम में गुरुवार को एसकेजेजी क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजन किया गया. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया. इस दौरान फुटबॉल का फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए.

इस दौरान विधायक ने फाइनल मैच के दोनो टीम के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया. साथ ही विधायक समीर मोहंती पुरस्कार वितरण में शामिल होकर  फाइनल में हुए विजेता टीम को सदा इलेवन बहरागोड़ा को 30,000 एवं ट्रॉफी, उपविजेता हुए मान एफसी खेजुरिया को 20,000 एवं ट्रॉफी, तीसरे स्थान प्राप्त केरूकोचा एफसी को 11000 ओर चौथा स्थान प्राप्त गोटाशिला एफसी को 11000 रुपया देकर पुरस्कृत किया .

इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सुनाराम हांसदा, मुखिया दसरथ मुर्मू, पंचायत समिति सुंदरी मांडी, ईश्वर टुडू, गौरी शंकर मोहंती, जितेन हांसदा, गणेश मुर्मू, दुर्गा हांसदा, विशाल बारीक, मिथुन कर, सहदेव गोप, गौरांग गोप,

कमिटी सदस्य बाबूलाल सोरेन, ईश्वर सोरेन, श्याम चरण सोरेन, पंचानन सोरेन, शिव शंकर सोरेन, बिक्रम मांडी, दुर्गा प्रसाद सोरेन, छोटेराय सोरेन, शंकर सोरेन, अनंत सोरेन, हरिदास हांसदा, आदि उपस्थित थे.

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!