जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत कालू बगान में अपराधियों ने फायरिंग करके सनसनी मचा दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो की संख्या में आए अपराधियों ने अचानक से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी , जिससे वहां से गुजर रहे एक बच्चा सहित दो लोग गोली लगने से घायल हो गए . दोनों घायलों में एक को ईलाज के लिये एमजीएम अस्पताल भेजा गया, वही दूसरा घायल को टीएमएच ईलाज के लिए भेजा गया है, दोनों को पैर में गोली लगी है, चिकित्सको के अनुसार दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है.
इधर गोली चलाकर भाग रहे दोनों अपराधियों में एक को लोगों ने खदेड़कर दबोच लिया, और उसकी जमकर पिटाई की जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को एमजीएम अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसका इलाज चल रहा है.
घटना में बताया जा रहा है की एक पुराने मामले में गवाही वापस लेने को लेकर और गोली चालन की घटना हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
इधर पुलिस सिदगोडा में गोलीचालन मामले की जांच कर रही थी और इसी बीच सीतारामडेरा थानान्तर्गत भुइयांडीह दुर्गा पूजा मैदान में कार सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग किया और भाग निकले. स्थानीय युवक ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के क्रम में घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया . फिलहाल मामले का पता नहीं चल पाया है. पुलिस छानबीन कर रही है.