गोविंदपुर क्षेत्र में ज़िप डॉ परितोष सिंह की पहल पर किया गया एंटी लार्वा का छिडकाव

जमशेदपुर : स्वच्छ गोविंदपुर स्वस्थ गोविंदपुर अभियान के तहत शनिवार को गोविंदपुर साई मंदिर के पास जनता स्कूल के रास्ते में जेसीबी व ट्रैक्टर से सफाई कराया गया. वहीं भोला बगान, तीन तल्ला, विवेक नगर में घर-घर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया. उल्लेखनीय है कि गोविंदपुर में साफ-सफाई नहीं होने के कारण बरसात में मच्छड़ का प्रकोप बढ़ गया था.जिसके कारण गोविंदपुर और आस-पास के क्षेत्रों में डेंगू के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो गया था. पिछले दिनों गोविंदपुर में ही 12 वर्षीय बच्ची की मौत डेंगू से हो गई थी. इस घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा गोविंदपुर और आस-पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को जागरूक करने के साथ घर-घर सर्वे भी किया जा रहा है. इस पूरे अभियान की निगरानी जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह द्वारा की जा रही है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!