Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बंगाल के कार्यक्रम में पहुंचे AISMJWA के प्रदेश प्रभारी,पत्रकारों को बताया संगठन का महत्व बोलो कोलकाता कार्यक्रम में शामिल हुए 100 से भी ज्यादा पत्रकार,ऐसोसिएशन का विस्तार जल्द

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल में बोलो कोलकाता टीवी परिवार के कार्यक्रम में बंगाल के नवमनोनित प्रदेश प्रभारी अरूप मजूमदार ने AISMJWA (ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडिया जर्नलिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन) के बारे में विस्तार से चर्चा की.बोलो कोलकाता के बैनर तले सांस्कृतिक कार्यक्रम बंग उत्सव में उन्होंने कोलकाता सहित अन्य जिलों से आए पश्चिम बंगाल के पत्रकारों को संगठन के उद्देश्यों और लक्ष्य के बारे में जानकारी दी.अरूप मजूमदार ने विशेषकर पत्रकार सुरक्षा कानून,बीमा,आवास और पेंशन को पत्रकार हित में राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बनाने की मांग बंगाल के पत्रकारों से की है.मौके पर कई पत्रकारों ने AISMJWA से जुड़ने की इच्छा जताई और भविष्य में पश्चिम बंगाल में संगठन को मजबूती प्रदान करने पर अपने सुझाव भी दिए.

कोलकाता के पत्रकारों ने संगठन के मुद्दों का समर्थन व स्वागत किया है. बोलो कोलकाता कार्यक्रम में बंगाल व झारखंड के विभिन्न जिलों से आए सभी पत्रकारों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार शेखर प्रमाणिक,हबीब हलदार,राजकुमार घोष दस्तीदार,सरदार किरणदीप सिंह,बिपलब,देवाशीष,संतु सत्यजीत सहित बंगाल के दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे.यह कार्यक्रम स्थानीय न्यूज पोर्टल और यूट्यूब चैनलों के संपादक व पत्रकारों द्वारा संगठित रूप से पत्रकारहित में काम करने को लेकर हाजरा के उत्तम मंच पर सुबह 11.00 से रात 9.00 बजे तक कोलकाता में आयोजित किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण व गणेश वंदना से की गई जिसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!