Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया गवर्नमेंट मॉडल स्कूल के छात्रों ने मारी जैक -2023 में बाजी सभी 6 छात्रों को प्रथम श्रेणी अमल महतो स्कूल टॉपर

झारखंड अधिविध परिषद द्वारा घोषित मैट्रिक परीक्षा 2023 में चाकुलिया गवर्नमेंट मॉडल स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। अग्नि स्कूलों में यह पहला विद्यालय है जिसका मैट्रिक परीक्षा परिणाम अब तक शत प्रतिशत होता आया है। इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय के कुल 6 छात्र शामिल हुए थे इनमें से सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय के अमल महतो 90.40% अंकों के साथ विद्यालय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। विद्यालय के छात्र नारायण गोप 89.60% दिव्य स्थान तथा प्रतिभा महतो 88.40% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के अन्य 3 छात्रों का प्राप्तांक क्रमशः अपू गोप 86%, अंकिता घोष 85% तथा रमाय हांसदा 76.60% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्कूल के  प्रधानाध्यापक कनक कुमार ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!