जमशेदपुर : शुक्रवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी द्धारा रामनवमी अखाड़ा विसर्जन झंडा जुलूस के अवसर पर मानगो गोलचक्कर के पास सेवा शिविर लगाकर गुड़, चना एवं शरबत का वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष राकेश साहू और जिला सचिव भोला प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर महामंत्री प्रमोद गुप्ता और मोहन साव को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजेश प्रसाद, प्रभाकर साहू, गणेश साहू, मिथलेश साव, विजय साव, अशोक साहू, पप्पू साव, रामाशीस साव, मुसाफिर साव, बजरंगी साव आदि मौजूद थे।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल