Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

टाटा स्टील फाउंडेशन ने श्री सत्य साई स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट और आरोग्य वाहिनी ट्रस्ट के साथ किया एमओयू मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के मुफ्त उपचार का मार्ग प्रशस्त होगा

जमशेदपुर : टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) ने शहर में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से श्री सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट और आरोग्य वाहिनी ट्रस्ट के साथ दो अलग-अलग एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इस गठबंधन के जरिए झारखंड में सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलों के कार्यान्वयन और पहुंच को बढ़ाने में मदद मिल सकेगी।

टीएसएफ के निदेशक और टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वीपी चाणक्य चौधरी और टीएसएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सौरव रॉय, पब्लिक हेल्थ के प्रमुख डॉ. अनुज भटनागर और अमृता गांगुली मौजूद थीं। कार्यक्रम में श्री सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सी श्रीनिवास, आरोग्य वाहिनी ट्रस्ट की अध्यक्ष अमृता रॉय मुखर्जी भी उपस्थित थीं।

मौके पर चाणक्य चौधरी ने कहा कि पू्र्वी भारत में हम स्वास्थ्य के प्रति दृष्टिकोण को बेहतर कर रहे हैं और इन दो महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर एक दिलचस्प मोड़ पर आया है। वहीं  सौरव रॉय ने श्री सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट और आरोग्य वाहिनी ट्रस्ट का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि श्री सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के साथ एमओयू मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के मुफ्त उपचार और निदान को सक्षम करेगा वहीं आरोग्य वाहिनी ट्रस्ट के साथ एमओयू मोबाइल इकाइयों में आधुनिक सुविधाओं के साथ एक स्वास्थ्य-शिविर जैसे मॉड्यूल को लागू करेगा। जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए श्री सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के कर्मचारी और टीएसएफ के मानसी प्लस कर्मचारी मिलकर काम करेंगे।

श्री सत्य साईं स्वास्थ्य और शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष, डॉ सी श्रीनिवास ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन लंबे समय से अपेक्षित था, और यह आखिरकार हो गया है। इससे हमें काफी खुशी है।

आरोग्य वाहिनी ट्रस्ट के साथ टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग का दायरा – गैर-संचारी रोगों, बाल जन्मजात हृदय रोगों, मोतियाबिंद की जांच और सर्जरी, सामान्य चिकित्सा स्थितियों, बुनियादी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, एएनसी/पीएनसी देखभाल, बाल चिकित्सा हृदय के साथ रोगियों का पता लगाने और रेफरल और सर्जरी और जागरूकता सत्र में निहित है।

आरोग्य वाहिनी ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती अमृता रॉय मुखर्जी ने इस कोलैबोरेशन पर खुशी जाहिर की। कहा कि हमने 2016 में आरोग्य वाहिनी ट्रस्ट की शुरुआत की थी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!