बहरागोड़ा प्रखंड के सांडरा पंचायत अंतर्गत स्वर्गछिड़ा गांव निवासी गौरी मांडी नामक 32 वर्षीय महिला का एक जंगली हाथी के हमले से पैर टूट गया. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए उसे रात में ही बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया इसके बाद चिकित्सको द्वारा उसे बेहतर इलाज के लिए ओडिशा के बारीपदा रेफर कर दिया गया. घटना में बारे में ग्रामीण द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार महिला बीती रात अपने घर से निकल रही थी. तभी अंधेरे में जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया. भागने के क्रम में गिरकर महिला का एक पैर टूट गया है. ज्ञात हो कि उक्त पंचायत के लुगाहारा स्थित आसपास के जंगलों में शरणागत 40 से 50 की संख्या में जंगली हाथियों को विगत दो दिन से वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम के सदस्य और ग्रामीण पश्चिम बंगाल सीमा में खदेड़ने में जुटे हुए हैं.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल