चाकुलिया : जिलों में एकाएक मानसून की सक्रियता बढ़ने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बारिश का पानी खेतों में भरने से धान की रोपनी भी शुरू हो गया है. मानसून की झमाझम बारिश से किसान काफी खुश हैं. लंबे समय से किसान मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे थे. किसान धान के बिचड़े गिराकर रोपनी की आस लगाए बैठे थे. बारिश नहीं होने के कारण किसान मायूस हो रहे थे और सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे थे. मंगलवार से शुरू हुए बारिश ने किसानों के चेहरों पर खुशी लौटा दी है. किसान सुबह से ही ट्रैक्टर लेकर खेतों में निकल पड़े हैं. जिन किसानों ने रोहणी नक्षत्र में धान का बीज डाला था, उसके बीचड़े की रोपाई शुरू हो गई है. वहीं मौसम की मार से जो बीचड़े बढ़ रहे थे. लगातार बारिश से उन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. बड़े ही तेजी के साथ वे ग्रोथ करेंगे. कृषि अधिकारियों का कहना है कि इस बार मानसून की बरसात विलंब से होने के कारण किसानों को थोड़ी परेशानी हुई है. सामान्यत: जून से मानसून सक्रिय हो जाता है, लेकिन इस बार अगस्त के बाद मानसून की बारिश शुरू हुई है. हालांकि पूर्व में भी बारिश नही हो रही थी. जिससे किसान धान की रोपनी नहीं कर पा रहे थे. लेकिन पिछले तीन दिनों में झमाझम बारिश होने से धान की रोपाई शुरू हो गई है. जिन इलाकों में थोड़ी कम बारिश हुई है, या फिर बीचड़े तैयार नहीं हैं, वहां किसान अभी इंतजार में है.
वहीँ लगातार हो रही बारिश ने पहाड़ी क्षेत्रों का नज़ारा ही बदल दिया है. बादलों की अठखेलियों ने पहाड़ पर खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत कर दिया है. पहाड़ों के बीच से आकाश की ओर उठते बादल हर किसी को आकर्षित कर रहे हैं.