टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी की मान्यता प्राप्त यूनियन ने आज बारा प्लांट के कैंटीन में अपनी वार्षिक आमसभा की बैठक यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में संपन्न की, अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहां की कंपनी के नाम परिवर्तित होने के पश्चात यूनियन को भी अपने नाम में परिवर्तन करना है जिसको लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है इसलिए यूनियन के संविधान में आंशिक संशोधन भी आवश्यक है, आमसभा में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने संशोधन की स्वीकृति प्रदान की, राकेश्वर पांडे ने कहां की यूनियन मजदूरों के हितों को लेकर दृढ़ संकल्पित है, आने वाले अक्टूबर माह में ग्रेड रिवीजन भी देय है और यूनियन ने चार्टर ऑफ़ डिमांड भी प्रबंधन को पूर्व में ही सौंप दिया है हम सभी लोग चाहते है की समय से ग्रेड रिवीजन संपन्न हो, कंपनी परिसर में सुरक्षित वातावरण में कार्य करे और सड़क सुरक्षा का भी ख्याल रखे, यूनियन महामंत्री अमन सिंह ने यूनियन का वार्षिक प्रतिवेदन सभी के समक्ष रखने का कार्य किया और कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी ने आय व्यय का विवरण रखा, बैठक का संचालन दिनेश कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन त्रिदेव सिंह ने किया, बैठक में मुख्यरूप से यूनियन के संजीव सिंह, सचिदानंद, शशिवीर राणा, अनीश झा, आर रवि, रंजन मिश्रा, राकेश कुमार, रमेश चौधरी, प्रमोद उपाध्याय, बी डी सिंह, मनोज सिंह, हरी शंकर प्रसाद और सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल