Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जादूगोड़ा में धूमधाम से मनाया गया देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस यूसिल, थाना सहित सभी संस्थानों में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

जमशेदपुर : देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जादूगोड़ा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया . इस मौके पर अलग – अलग स्थानों में समारोह आयोजित किये गए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच ध्वजारोहण किया गया.

मुख्य समारोह जादूगोड़ा यूसिल फुटबॉल मैदान में आयोजित किया गया . इस कार्यक्रम में यूसिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संतोष कुमार सत्पथी ने  राष्ट्रीय झंडा फहराया. परमाणु उर्जा केन्द्रीय विद्यालय जादूगोड़ा,राष्ट्रीय कैडेट कोर की टुकड़ी एवं केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने सीएमडी को सलामी दी .

इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएमडी ने कहा की काफी संघर्षों के बाद हमे आज़ादी मिली है . लेकिन संघर्षों का दौर अभी थमा नहीं है . अपने दैनिक जीवन में काफी साड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए हमे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए यूसिल को बहुत आगे ले जाना है. इसके लिए जरुरी है की हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरे लगन से कर्तव्यपालन करते हुए अपना बेहतर परिणाम देने की दिशा में काम करें .

जादूगोड़ा थाना परिसर स्थित पुलिस निरीक्षक कार्यालय एवं थाना प्रभारी कार्यालय परिसर में जादूगोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने राष्ट्रीय झन्डा फहराया . पुलिस सुरक्षा बल के जवानों ने थाना प्रभारी के साथ राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी.

दक्षिणी ईचड़ा स्थित पंचायत भवन परिसर में मुखिया मंजरी बांद्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुखिया मंजरी बांद्रा ने कहा की पंचायत के हर एक अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सभी विकास योजनाओं को पहुँचाना हमारा लक्ष्य है. वर्तमान में मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना के तहत पंचायत की शत प्रतिशत सुयोग्य पात्र महिलाओं को अच्छादित किया गया है . पूरे मुसाबनी प्रखंड में दक्षिणी ईचड़ा पंचायत ही ऐसा पंचायत है जिसमे शत -प्रतिशत आवेदन को निष्पादित करके स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है.एक भी आवेदन इस कार्यालय में लंबित नहीं है .

उत्तरी ईचड़ा में मुखिया मंजीत सिंह ने राष्ट्रीय झन्डा फहराया . इस मौके पर सभी वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे.

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!