परमाणु उर्जा विभाग का पुस्तकालय हुआ डिजिटल, आयोग के अध्यक्ष डॉ अजित कुमार महंती ने किया पुस्तक प्रेमियों को समर्पित

मुंबई : परमाणु उर्जा आयोग के अध्यक्ष डॉ० अजित कुमार महंती ने परमाणु उर्जा विभाग के पुस्तकालय के डिजिटल संस्करण का उद्घाटन कर इसे विभाग के पुस्तक प्रेमियों को समर्पित किया . अब यह पुस्तकालय अपने डिजिटल संस्करण में व्यापक रूप में https://digilib.dae.gov.in वेब पते पर उपलब्ध होगा. जिसमें परमाणु उर्जा विभाग द्वारा लिखित और प्रकाशित पुस्तकों के विविध संग्रह के साथ ज्ञान का एक व्यापक भंडार भी उपलब्ध रहेगा.

इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. मोहंती ने डीएई के व्यापक ज्ञान संसाधनों को डिजिटल बनाने और पहुंच बढ़ाने और निरंतर सीखने की संस्कृति विकसित करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की दृष्टि के साथ संरेखित करने में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में पहल की परिवर्तनकारी प्रकृति पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा की तकनीक के उपयोग से समय की बचत और अपने ज्ञान में निरंतर वृद्धि की जा सकती है. पुस्तकालय का यह डिजिटल संस्करण निश्चित रूप से सीखने और सृजन की प्रवृति को बढ़ावा देगा.

कार्यक्रम के दौरान, डॉ महंती ने  ‘अनरीज़न फियर ऑफ रेडिएशन’ और ‘एनरिको फर्मी: ए कम्प्लीट फिजिसिस्ट’ नामक पुस्तकों के हिंदी संस्करणों का भी अनावरण किया जिससे पुस्तकालय की पेशकश समृद्ध हुई.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!