चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत स्थित नया बाजार सुभाष चौक होते हुए रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पूरी तरह से बेहाल हो गया है. इन दिनों होने वाली बारिश से ही सड़क का हाल बेहाल हो गया है. बारिश होते ही सड़क के सारे गड्ढे टापू का रूप ले लिया है. जिस कारण से आने जाने में शहरवासी एवं ट्रेन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलना पड़ता है. इस सड़क के माध्यम से अगल बगल के कुछ गांव आमलगोड़ा, नीमडिहा गांव से होते हुए पश्चिम बंगाल तक जाने का रास्ता है. रेलवे स्टेशन के सामने घरों से गंदा पानी सालों भर निकलता है इसके बाद भी रेलवे अधिकारियों का इस और ध्यान नहीं है. आए दिन इस रास्ते से आने जाने वाली सभी गाड़ियां फंस जाती है. इस सड़क में गड्ढे होने के कारण कईयों कि जाने भी चली गई. इस रास्ते से सांसद, विधायक बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि इस रोड से आना-जाना करता है परंतु आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस रोड को बनवाने का प्रयास नहीं किया. गंदगी के कारण से मच्छरों का प्रकोप, जातीय बीमारियों के साथ खेल रहे हैं शहरवासी. स्थानीय लोगों ने कई बार रेलवे अधिकारियों से इस समस्या की शिकायत की लेकिन अभी तक कोई निदान नहीं किया गया. बीते 16 वर्षों के दौरान भी नगर पंचायत इस सड़क मरम्मत के लिए रेलवे से एनओसी कराने में असफल रही. इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है. मिला जुला कर इसका निष्कर्ष ये है की इस सड़क का निर्माण ना ही रेलवे करा पाएगी और ना ही नगर पंचायत तो फिर आखिर इसका जिम्मेदार कौन है. शहरवासियों एवं ग्रामीण लोग इसका खामियाजा जिंदगी जीने के लिए भुगत रहे है. इस संबंध में नगर प्रबंधक मोनिश सलाम से पूछने पर उन्होंने बताया कि सड़क रेलवे के अंतर्गत आती है इस कारण से नगर पंचायत द्वारा यहां नाली का निर्माण भी नहीं किया जा सकता है. यह जमीन रेलवे की है जब तक रेलवे नाली बनाने के लिए जमीन नहीं देगी तब तक स्टेशन रोड में कुछ भी नहीं किया जा सकता है.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल