Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बहरागोड़ा के कोषाफलिया गांव में मनाया गया गलवान घाटी के शहीद गणेश हांसदा का तृतीय शहादत दिवस एसडीओ ने जैक स्टेट टॉपर श्रेया सहित विद्यार्थियों को किया सम्मानित

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के चिंगड़ा पंचायत अंतर्गत कोषाफलिया गांव में शुक्रवार को बहरागोड़ा के वीर शहीद गणेश हांसदा के तृतीय शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान शुक्रवार को गलवान बिर शहीद गणेश हांसदा स्मारक सेवा समिति के तत्वावधान में कई कार्यक्रम आयोजित की गई। सुबह शहीद गणेश हांसदा के घर में पूजा अर्चना की गई ततपश्चात बांसदा चौक में स्थापित की गई गणेश हांसदा के मूर्ति पर शहीद के पिता सुबदा हांसदा, माता कापरा हांसदा, बड़े भाई दिनेश हांसदा, घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, सीओ जितराय मुर्मू, भूतपूर्व सैनिक मोहम्मद जावेद, पूर्णापानी पंचायत के मुखिया पानसरी हांसदा, सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी, झामुमो के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान समेत एनसीसी कैडेट ने शहीद के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

ततपश्चात शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर स्मारक पर माला तथा पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। ततपश्चात शहीद घरोंज फिल्म्स द्वारा मेट्रिक परीक्षा के स्टेट टॉपर श्रेया सोनगिरि समेत कई विद्यार्थियों को तथा उनके परिजनों को अतिथियों के हाथों से सम्मानित किया गया। शहीद के शहादत दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का तथा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। शाम को कोई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। शाम की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन उपस्थित होंगे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!