Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बांकुड़ा के ओंडा स्टेशन में दो मालगाड़ियों में टक्कर 8 बोगियां हुई बेपटरी, रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, एक खंड पर ट्रैफिक हुआ बहाल

ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस और दो अन्य ट्रेनों की भीषण ट्रिपल ट्रेन टक्कर के ठीक एक महीने बाद पश्चिम बंगाल के बांकुरा के पास रविवार तड़के दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए. ये घटना ओंडा स्टेशन पर हुई. प्राप्त जानकारियों के अनुसार रविवार सुबह करीब 4 बजे बांकुरा के पास दो ट्रेनों की टक्कर के बाद दो मालगाड़ियों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. एक मालगाड़ी ने दूसरी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मालगाड़ियों के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. ये घटना ओंडा स्टेशन पर हुई. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि एक मालगाड़ी का ड्राइवर आंशिक रूप से घायल हुआ है.

इस घटना के बारे में दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि ओंडाग्राम स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस ट्रेन (बीआरएन) की शंटिंग चल रही थी. मालगाड़ी (बीसीएन) लाल सिग्नल से आगे निकल गई और रुकी नहीं और बीआरएन मेंटेनेंस ट्रेन से टकराकर पटरी से उतर गई. करीब 4.05 बजे हुई घटना में 8 वैगन पटरी से उतर गए. रेलवे ट्रैफिक की बहाली का काम चल रहा है. अप मेल लाइन और अप लूप लाइन पहले ही 7.45 बजे बहाल कर दी गई है. सेक्शन पर रेल ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है. वहां से पहली ट्रेन 8.35 बजे गुजरी है.

वैसे यदि देखा जाये तो फौरी तौर पर यह दुर्घटना सिग्नलिंग से जुड़ी लग रही है. इसके कारण रूट का ट्रैफिक बाधित हो गया है. रेलवे के पश्चिम बंगाल के बांकुरा के पास ओंडा स्टेशन पर सुरक्षा अधिकारी दिबाकर माझी के मुताबिक सिग्नल ओवरशूटिंग के चलते मालगाड़ी आगे चल रही एक दूसरी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई. उन्होंने कहा की वर्तमान स्थिति यही बता रही है की सिग्नल सम्बन्धी त्रुटियों के कारण यह दुर्घटना हुई है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा कि आज एडीआरए डिवीजन के ओंडाग्राम स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 14 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, 3 का रूट बदला गया और 2 को कम समय के लिए निलंबित किया गया है. रेलवे अधिकारियों के एक बयान के मुताबिक ‘दोनों खाली मालगाड़ियां थीं. दुर्घटना का कारण और दोनों ट्रेनें कैसे टकराईं, यह अभी भी साफ नहीं है.’ इस दुर्घटना से रेलवे के एडीआरए डिवीजन में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. एडीआरए डिवीजन में पश्चिम बंगाल के चार जिले- पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया, बर्दवान और झारखंड के तीन जिले- धनबाद, बोकारो और सिंहभूम शामिल हैं. यह दक्षिण-पूर्वी रेलवे के तहत आते हैं. रेल अधिकारी जितनी जल्दी हो सके अपलाइन को खोलने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पुरुलिया एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनें इस लाइन से आगे बढ़ सकें.

 

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!