झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड जादूगोड़ा के पूर्व शाखा प्रबंधक उमेश चन्द्र सिंह को जादूगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
यह मामला उमेश चन्द्र सिंह, राज श्रीवास्तव, के एस हमीद एवं उदय सिंह पर दिनांक – 04.07.2019 को झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय चाईबासा के सहायक महाप्रबंधक रामचंद्र मिंज ने जादूगोड़ा थाना में कांड संख्या 40/19 भा०द०वि० की धारा 406/419/420/467/468/471/34 के तहत दर्ज करवाया था. जिसमे वो लम्बे समय से वांछित थे. उमेश चन्द्र सिंह काफी लम्बे समय तक बैंक की जादूगोड़ा शाखा के प्रबंधक भी रहे थे. इस दौरान उनपर कई तरह के गबन के आरोप भी लगे जिसमे से कुछ पर वो जमानत पर भी रहे.