बडशोल थाना अंतर्गत खंडामौदा बसस्टैंड में स्थित यात्री विश्रामागार में रविवार की सुबह करीब 7:30 बजे एनएच 49 पर जा रही एक आलकातरा पिच लदा टैंकर संख्या डब्ल्यू बी 29 ए 8919 असंतुलित होकर घुस गया. ट्रक के घुसने से यात्री विश्रामागार में बैठे कई यात्री मलवे में दब गए हैं. मलबे में दबे दो यात्री दिखाई पड़ रहे हैं. दुर्घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया है.
टैंकर कोलकाता की ओर से जमशेदपुर की ओर जा रहा था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना स्थल पहुंचकर बडशोल थाना प्रभारी को सूचना दी. सूचना पाकर सैंकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई तथा थाना प्रभारी के सभी जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचकर तत्काल क्रेन मंगया गया है. कितने लोग दबे हैं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इस दुर्घटना के कारण हाईवे जाम हो गया है. पुलिस रेस्क्यू में जुटी हुई है. लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि यात्री विश्रामागार के अंदर लगभग 8 से 10 यात्री बैठे हुए थे. टैंकर के घुसने से पूरा विश्रामागार ध्वस्त हो गया है जिससे कई लोग दब गए. ज्ञात हो कि विभिन्न जगहों पर जाने के लिए इस विश्रामागार में बैठकर यात्री वाहनों का इंतजार करते हैं.