हाल ही में कोलकाता के साल्ट लेक स्थित विवेकानंद स्टेडियम में संपन्न हुए 43 वें राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप -2023 में झारखंड के मास्टर एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक के सर्वाधिक 29 पदक जीतकर झारखंड का नाम शुमार किया है। विशेष आमंत्रण पर विजय खिलाड़ियों को , जमशेदपुर के घोड़ा बांधा स्थित अपने आवास पर आमंत्रित कर भारत सरकार के केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री – अर्जुन मुंडा ने ( खिलाड़ियों से) गर्मजोशी के साथ मिलते हुए उन्हें सम्मानित किया साथ ही बधाई और शुभकामनाएं दिया ।
मौके पर टीम का नेतृत्व मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट एस के तोमर ने किया इस दौरान इस चैंपियनशिप के पदक विजेता महिला एवं पुरुष एथलीटों जिनमें मुख्य रूप से शांति मुक्ता बारला, अवतार सिंह,एवं एम महंता, मानिक लाल चटर्जी , साबू जोसेफ, आर एल दास, दीपक कुमार, फरहद , चरणजीत कौर , आनंद कुमार महतो ,मिथिलेश कुमार, टीम प्रबंधक एस के शर्मा, टिम के प्रशिक्षक संजीव कुमार एवं अन्य खिलाड़ियों मौजूद रहे, पूरी टीम ने खुशी के इस मौके पर मंत्री महोदय का गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।