Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया: विरदोह गांव में जेयूएनएल 1,32000 के टावर लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, मामला पहुंचा सीओ कार्यालय

चाकुलिया प्रखंड के विरदोह गांव में निर्माणाधीन विद्युत ग्रिड सब स्टेशन तक तार खींचने के लिए बनाए जा रहे टावर के विवाद के शिकायत को लेकर बुधवार को ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंचे. इस दौरान आधा दर्जन ग्रामीणों ने टावर के लिए जमीन देने से इनकार कर दिया है. झारखंड ऊर्जा निगम लिमिटेड के पदाधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने सीओ को अपनी समस्या बताई. सेवानिवृत्त राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मंसाराम महतो ने कहा कि मेरे घर के आगे एवं पीछे दोनों तरफ हाई वोल्टेज बिजली तार का टावर लगाया जा रहा है. शांतिनगर निवासी वरुण डे ने कहा कि जिस जगह पर टावर लगाया जा रहा है उससे उनकी पूरी जमीन की वैल्यू खत्म हो जाएगी. लुआग्राम निवासी सुरेंद्र हांसदा ने कहा कि उनके घर के आंगन में ही टावर लगाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसा होने से वे घर में नहीं रह पाएंगे. कांटाबनी के दिलीप महतो ने भी अपनी समस्या बताई. विभाग की तरफ से मौजूद प्रबंधक राहुल उरांव ने कहा कि धालभूमगढ़ से बिरदोह स्थित निर्माणाधीन ग्रिड तक एक लाख 32 हजार वोल्ट का लाइन खींचा जा रहा है. इसमें कुल 90 टावर लगाए जा रहे हैं. इनमें से 84 टावर को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. मात्र 6 टावर को लेकर आपत्ति है जिसे अंचल प्रशासन के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद सीओ जयवंती देवगम ने कहा कि कर्मचारी भेज कर पूरे मामले पर रिपोर्ट मंगाई जाएगी उसके बाद निर्णय लिया जाएगा.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!