Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया में बकरी चराने गयी महिला की वज्रपात से मौत,विधायक ने की आर्थिक सहायता, दिलवाएंगे मुआवजा

चाकुलिया प्रखंड के कुचियासोली पंचायत स्थित कुशमाटी गांव के कारकेडीह टोला निवासी 35 वर्षीय अविवाहित शेफाली बेहरा का बुधवार की शाम बकरी चराने के दरमियान वज्रपात से मौत हो गया. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शेफाली बेहरा बकरी लेकर खेत की ओर चलाने गए थे. इस दौरान अचानक बारिश आ जाने के कारण वह बकरियों को लेकर वापस घर आ रही थी. बारिश होता देख शेफाली का भाई शक्ति पद बेहरा अपनी दीदी को बुलाने खेत की ओर गया. दूर से ही अपनी बहन को आवाज देकर जल्दी घर वापस आने की बात कही. इतने में जोरदार वज्रपात हो गया और वह बज्रपात की शिकार हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉ नरेश बास्के ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती अस्पताल पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली. इस दौरान विधायक ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग देकर मदद किया. साथ ही उन्होंने कहा कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकारी मुआवजा के दौर पर 4 लाख रुपए दी जाएगी. इस मौके पर गौतम दास, प्रणव बेरा, पिटला दास, तापस दास आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!