बहरागोड़ा: कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार का जन्म दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कांग्रेस कमिटी के सदस्य तापस महापात्र की अगुवाई में केक काटा गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार के लम्बे जीवन की कामना की गई. उसके साथ-साथ राहुल गाँधी की संसद सदस्यता बहाल होने की खुशी में बहरागोड़ा बाजार में लड्डु वितरण किया गया. इस मौके पर देवदत्त घोष, एक फाल्गुनी घोष, सुधीर सेट, संतोष माल, दिलीप नायक, तारकेश्वर कामिला, रिंकू बेरा, देबू सोरेन, विधान बेसरा, रामकृष्ण बेरा, जितेंद्र पैड़ा, संजू दास, देवाशीष घोष, दूला हेंब्रम, रवि मांड़ी, जगन्नाथ माईती, कमल सिंह, अरुण घोष आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल