जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थानान्तर्गत भिलाईपहाड़ी के पास एनएच -33 पर जमशेदपुर की ओर जा रही स्कूटी नंबर – JH05 AS 3450 में सवार युवक एवं युवती अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने डिवाइडर से जा टकराए. जिसके बाद स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. और युवक -युवती घायल हो गए .
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात के 7 बजे के आस पास एक लाल रंग की हीरो प्लेजर स्कूटी पर सवार होकर युवक युवती का जोड़ा तेज गति से टाटानगर की ओर जा रहा था. उसी समय बगल से गुजर रहे ट्रक के समीप आ जाने से स्कूटी सवार ने अपना नियंत्रण खो दिया और रोड के किनारे बने डिवाइडर से टकरा कर गिर पड़ा. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी और दोनों को उठा कर भिलाईपहाड़ी स्थित संत जोसेफ अस्पताल लेकर गए . जहाँ दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया.