Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अतिक्रमण विरोधी नोटिस के खिलाफ युवा कांग्रेस का डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन डॉ अजय ने कहा नहीं टूटेगा एक भी घर

जमशेदपुर :  पूर्व सांसद डॉ.अजय कुमार के निर्देशानुसार मंगलवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व में भुईयाडीह के कल्याण नगर, इंदिरा नगर बस्ती में नदी किनारे बने मकानों और अन्य बस्तियों (150 घरों) को मिले अतिक्रमण नोटिस के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

इस प्रदर्शन के बाद उपायुक्त और एलआरडीसी कार्यालय में मांग पत्र सौंपा गया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से शामिल कांग्रेस नेता को-ऑर्डिनेटर अशोक चौधरी, पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र झा उर्फ नट्टू झा, नगर कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर,अभिजीत सिंह,बबलू झां, नीरज साहू,बुथ सेक्टर इंचार्ज रवि रंजन आदि नेताओं ने कहा कि किसी भी कीमत पर एक भी घर नहीं टूटने दिया जाएगा। घरों को तोड़ने का नोटिस देने के विरोध में पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार  ने मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन से बातचीत की हैं। मुख्यमंत्री ने भी आश्वस्त किया है कि इस मामले में कानून विशेषज्ञों से बात करेंगे और भुइयांडीह, कल्याण नगर, इंदिरा नगर, और छाया नगर के किसी भी घर को नहीं टूटने दिया जाएगा।

युवा कांग्रेस नेता राकेश साहू ने कहा कि डॉ अजय कुमार का हर कार्यकर्ता बस्तीवासियों के साथ खड़ा हैं। इसके पूर्व भी चंडी नगर, निर्मल नगर, बिरसानगर, और छाया नगर के निवासियों को जब नोटिस मिली थी तब भी युवा कांग्रेस ने जिला प्रशासन के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी थी और सभी लोगों के मकान टूटने से बचाए थे। राकेश साहू ने विश्वास दिलाया कि इस बार भी वे मकानों को बचाने के लिए युवा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस लड़ाई में उनके साथ रहेगा और एक भी घर नहीं टूटने दिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि जमशेदपुर अंचल अधिकारी द्वारा सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह और उससे सटे क्षेत्रों में 150 घरों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया है, जिससे लोगों में भय व्याप्त है।

प्रदर्शन करने वाले में मुख्य रूप से महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव उषा यादव,नमृता सिंह रवि रंजन,अजितेश उज्जैन जिला सचिव संध्या दास, सीमा महापात्र, बलबीर शर्मा, कर्मिन ठाकुर,आनंद साव,अशोक साव,गौतम साव,अनीता देवी,अंजू देवी, विनोद रजक, कुंती देवी, सरस्वती कर्मकार, निर्मला मुखी, राजू मंडल, आरती कुमारी, प्रतिमा साहू सहित काफी संख्या में बस्तीवासी मौजूद थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!