जमशेदपुर : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, ग्रुप केन्द्र, जमशेदपुर में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय विभागीय खेलकूद बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन बल के उप-महानिरीक्षक रमेश कुमार ने किया l यह प्रतियोगिता टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स जमशेदपुर में आयोजित की जानी है l इस प्रतियोगिता में झारखण्ड राज्य में स्थित 8 बटालियन एवं 2 ग्रुप केन्द्र से 69 भाग लेंगे l यह प्रतियोगिता 13-10-2025 से 15-10-2025 तक चलेगा एवं दिनांक 15-10-2025 को इस प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।
इस मौके पर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उप-महानिरीक्षक रमेश कुमार ने कहा की खेलकूद का हमारे दैनिक जीवन में बहुत महत्व है l प्रत्येक जवानो और अधिकारीयों को अपने दैनिक जीवन में कम से कम आधा घंटा खेलकूद और व्यायाम के लिए निकलना चाहिए l एक तरफ जहाँ देश और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है वहीँ अपने शरीर को फिट रखना भी हमारी ही प्राथमिक डयूटी है l उन्होंने सभी प्रतिभागियों से खेल भावना से आयोजन में भाग लेने आवाहन किया l

इस मौके पर उर्मिला गारी, उप महानिरीक्षक (चिकित्सा), डॉ. मीना नवीन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एस.जी.), नीरज कुमार, उप कमाण्डेंट,तरुण बेरा तथा मक़सूद आलम सहयक कमांडेट और अन्य अधिकारी,अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।









