जादूगोड़ा : जादूगोड़ा के कुख्यात गिट्टी – बालू तस्कर सुशील अग्रवाल के काले कारनामो से सम्बंधित ख़बरें झारखण्ड जागरण में प्रकाशित होने के बाद अब प्रशासन हरकत में आया है l 09 अक्तूबर की शाम खनन विभाग की टीम ने बिना वैध चालान के गिट्टी का परिवहन करते हुए जादूगोड़ा थाना अंतर्गत तिलाईटांड गाँव के पास हाता – मुसाबनी मेन रोड में क्षमता से अधिक अवैध गिट्टी लदा हाइवा को खदेड़ कर जब्त किया l इस दौरान चालक गाडी छोड़ कर भाग खड़ा हुआ l मौके पर उपस्थित खनन निरीक्षक ने तत्काल अवैध गिट्टी लदे हाइवा ( नंबर – JH05CN 4595) को जब्त कर लिया l जिसके बाद शुरू हुआ पैरवी का दौर गिट्टी तस्कर सुशील अग्रवाल के भाई संतोष अग्रवाल ने खनन विभाग के अधिकारीयों को अपने भाई की ऊँची पहुँच का हवाला देते हुए धौंस दिखाया मगर कारवाई के मूड में आये अधिकारीयों ने उसकी एक नहीं सुनी l संतोष अग्रवाल सुशील अग्रवाल का भाई है साथ ही उसके अवैध बालू – गिट्टी का कारोबार का किंग पिन है l उसके ऊपर अवैध खनन से सम्बंधित कई मामले जादूगोड़ा थाना में दर्ज हैं l वर्ष 2017 में सुशील अग्रवाल और इसका भाई संतोष अग्रवाल ने अवैध तस्करी का बालू निर्माणाधीन पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में ही जमा करना शुरू कर दिया और वहीँ से ठेकेदारों को आपूर्ति करके अवैध कमाई शुरू कर दी l इस बात की भनक मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक अजित कुमार विमल को पड़ गयी बस फिर क्या था 28 फ़रवरी 2017 की सुबह पुलिस उपाधीक्षक विमल , अंचल अधिकारी साधुचरण देवगम, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष गुप्ता एवं पुलिस निरीक्षक रामजी महतो की टीम ने छापेमारी कर दी l उस समय 50 ट्रक बालू और गिट्टी जब्त की गयी थी l जिसकी कीमत लाखों में थी l जिसके बाद अवैध लघु खनिज की चोरी ,भण्डारण और विक्रय के लिए सुशील अग्रवाल को तत्कालीन जिला खनन पदाधिकारी व्यंकटेश प्रसाद सिंह ने तत्काल नोटिस जारी करते हुए कारवाई के लिए जादूगोड़ा थाना को पत्र लिखा था जिसके बाद जादूगोड़ा थाना काण्ड संख्या 09 / 17 दिनांक – 28 / 02 / 2017 भा० द० वि० की धारा 379 , 54 (1 ) M.M.C. RULE एवं 21 MMDR ACT के तहत मामला दर्ज किया गया l इस प्रकार सुशील और उसके भाई ने अवैध बालू और पत्थर के व्यापार से अपना काला साम्राज्य खड़ा कर लिया l

मगर खनन विभाग की इस कारवाई से अब यह तय हो गया है की सुशील अग्रवाल के दिन अब लदने वाले हैं l क्योंकि कानून का शिकंजा इनपर कसना शुरू हो गया है l सबसे मजे की बात ये है की अपना सारा अवैध कारोबार ये लोग दुसरे पार्टी की गाड़ियों के माध्यम से करते हैं और पकडे जाने पर छाती पीट -पीट कर खुद को निर्दोष बताते हैं l मगर अवैध खनन और गिट्टी – बालू तस्करी से सम्बंधित उन मामलों का क्या जो इन दोनों भाइयों के ऊपर जादूगोड़ा और जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं l

जिला खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक ने बताया की जादूगोड़ा में अवैध गिट्टी लदा हाइवा जब्त किया गया है l फिलहाल गाडी को जादूगोड़ा थाना के सुपुर्द कर दिया गया है l अवैध खनिज परिवहन के लिए सम्बंधित और जिम्मेदार व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई की जा रही है l









