डिवाइन कॉन्वेंट सक्सेस अकादमी में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस डॉ दिलीप भौमिक के अध्यक्षता में मनाया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य मुकुल महापात्र ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस सन 2000 से 21 फरवरी को पूरे विश्व में मनाया जाता है 1999 में यूनेस्को द्वारा एक प्रस्ताव के तहत जिसमें 188 देशौ का समर्थन था 21 फरवरी को अंतर्जातीक मातृभाषा दिवस के रूप में स्वीकार किया गया था दरअसल पाकिस्तान के पूर्वी भाग में बांग्ला भाषी बहुल क्षेत्र होने के कारण बांग्ला को जनजातीय भाषा के रूप में स्वीकार करने की मांग एक आंदोलन का रूप ले लिया और 1952 के 21 फरवरी ढाका विश्वविद्यालय आंदोलन छात्र पर गोलियां बरसाई गई। एक 13 साल के लड़के रफीकुल सह कई लोग शहीद हुए ।अंतत 1971 में भाषा के लिए एक स्वाधीन देश बांग्लादेश का जन्म हुआ जो इतिहास का इकलौता उदाहरण है ।इस बलिदान को मान्यता यूनेस्को द्वारा दिया गया है और बांग्लादेश से शहीद दिवस के रूप में भी स्मरण करता है कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र फिरजू परवीन, आराध्या कुमारी ने भी अपनी बातें कही डॉक्टर भौमिक विद्यालय के सभापति श्रीमती झरना पाल, शिक्षक संजीव घोष मातृभाषा दिवस की बधाइयां दी तथा शिक्षिका संध्या घोष ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।
