फर्जी सर्टिफिकेट से पुलिस बल में बहाल हुए लोगों पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी कारवाई नहीं सिर्मा देवगम ने एसएसपी को लिखा पत्र, आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : पुर्वी सिंहभूम जिले के चर्चित आर टी आई सह सामाजिक कार्यकर्ता सिरमा देवगम ने पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखकर पूर्वी सिंहभूम जिला के डुमरिया थाना अंतर्गत लांगो गांव के टुलू हेम्ब्रम, बुढ़ान हेम्ब्रम व दुबलाबेड़ा गांव के हुडिंग सरदार की गिरफ़्तारी की मांग की है. इन सभी लोगों पर जाली शेक्षणिक प्रमाण -पत्रों के आधार पर पुलिस बल में बहाल होने का आरोप है . जिसके लिए सभी आरोपियों  पर डुमरिया थाना में प्राथमिकी  दर्ज है .

इस सम्बन्ध में पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए सिरमा देवगम ने सभी प्रमाणों के साथ दिनांक 25 मई 2023  को डुमरिया थाना में जा कर एक लिखित आवेदन देकर इन आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज़ करने का आग्रह किया था. मगर तत्कालीन थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज़ करने से साफ़ मना कर दिया.  प्राथमिकी दर्ज़ करने से मना करने पर श्री देवगम ने डाक के जरिये डुमरिया थाना को आवेदन लिखित भेजकर प्राथमिकी दर्ज़ करने का अनुरोध किया मगर उनके आवेदन को ठन्डे बसते में दाल दिया गया ओर एक बार फिर प्राथमिकी दर्ज़ नहीं की गई.

बार – बार थाना का चक्कर लगाने और पत्राचार से तंग आकर अंत में सिरमा देवगम ने न्यायालय की शरण ली जिसके बाद  दिनांक 5 फरवरी 2024  को घाटशिला व्यवहार न्यायालय में डुमरिया थाना अंतर्गत लांगो गांव निवासी टुलू हेम्ब्रम, बुढ़ान हेम्ब्रम व दुबलाबेड़ा गांव के हुडिंग सरदार के ऊपर धारा भा द वि की धारा 467/468/471/34/120(बी) के तहत एक शिकायतवाद क्रमांक – 45 /2024 दर्ज करवाया . जिसके बाद न्यायालय ने उक्त शिकायतवाद पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों पर मामला दर्ज करने का आदेश सम्बंधित थाना को दिया. जिसके बाद सभी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हो पाई .

अब मामला ये है की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी नतीजा  वही शून्य है .  सभी आरोपी आराम से घूम रहे हैं. किसी भी आरोपी पर कोई कारवाई नहीं हुई है . इस मामले में सिरमा देवगम ने कई बार थाना प्रभारी से संपर्क किया मगर कोई नतीजा नहीं निकला ओर न ही किसी भी आरोपी की गिरफ़्तारी ही हो पाई. इसके बाद उन्होंने पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की है.

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें