झारखंड स्थापना दिवस पर आन्दोलनकारी किये गए सम्मानित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर :  झारखण्ड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों, कर्मियों एवं जिलावासियों की उपस्थिति में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नाटक मंचन, परिसंपत्ति वितरण एवं झारखण्ड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन कर की गई l

कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित नाटक का प्रभावशाली मंचन किया गया और संथाली सांस्कृतिक प्रस्तुति ने पूरे समारोह में उत्साह का संचार किया l झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित कर उनके संघर्ष और योगदान को याद किया गया l

इस अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, उप विकास आयुक्त समेत अन्य पदाधिकारी-कर्मी मौजूद रहे l इस दौरान विभिन्न विभागों के लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया l  जेएसएलपीएस द्वारा सीएलएफ एवं एसएचजी समूहों को प्रशस्ति पत्र दिया गया l  सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से दिव्यांग एवं वृद्धा पेंशन लाभुकों को स्वीकृति पत्र तथा 10 लाभुकों को सीएसआर मद से ई-ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। समाज कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री राज्य विधवा विवाह प्रोत्साहन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत लाभुकों को सहायता दी, साथ ही कान मशीन भी वितरित की गई. पीएम जनमन एवं अंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए l कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं के तहत 15 महिलाओं को सिलाई मशीन एवं 5 लाभुकों को वनपट्टा दिया गया l  मनरेगा विभाग द्वारा बागवानी कार्य से जुड़े लाभुकों को सम्मानित किया गया l  स्वास्थ्य विभाग की ओर से सहिया, एएनएम, सीएचओ और डॉक्टरों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान प्रदान किया गया तथा प्रोजेक्ट उल्लास एवं टीबी उन्मूलन अभियान में उत्कृष्ट कार्य हेतु स्वास्थ्य विभागीय पदाधिकारी को सम्मानित किया गया l आपूर्ति विभाग ने धोती, साड़ी-लुंगी योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किए गए, जबकि कृषि विभाग द्वारा शहद पालक योजना के लाभुकों को सहायता प्रदान की गईl

इस मौके पर  विधायक सरयू राय ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि भगवान बिरसा सामाजिक चेतना, स्वाभिमान और न्याय के सबसे सशक्त प्रतीक हैं l  उनकी विचारधारा हमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक कार्य करने के लिए प्रेरणा देती है। राज्य गठन को आज 25 वर्ष हो गए हैं, सभी राज्यवासियों को इस अवसर पर शुभकामना l

विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि राज्य स्थापना के सालगिरह पर भगवान बिरसा मुंडा को नमन करता हूं, सभी महापुरुषों को स्मरण करता हूँ जिन्होंने जनजातीय समाज की अस्मिता और पहचान की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया l उनका जीवन जनसेवा और समर्पण का आदर्श है. राज्य नित उन्नति करे, विकास के पथ पर अग्रसर रहे ऐसी कामना है l उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनजातीय समाज एवं जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ सुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध है. आज वितरित की गई परिसंपत्तियां लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास हैं. योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी सर्वोच्च  प्राथमिकता है।

और पढ़ें