जादूगोड़ा : अपने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड जादूगोड़ा ने मुसाबनी प्रखंड के के दो विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच योग सत्र सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया l इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र – छात्राओं को योग और उससे दैनिक जीवन में होने वाले लाभ से अवगत करवाना था l

अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यूसिल सीएसआर की टीम सबसे पहले सिद्धू कान्हू जनजातीय इंग्लिश स्कूल बागजाता पहुंची वहां स्कूल के विद्यार्थियों के बीच योगा मैट, स्टील की बोतलें, और जुट के बैग दिए गए l इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने का सन्देश देना भी था l
इसके बाद जादूगोड़ा की प्रख्यात योग शिक्षिका सुश्री नीलम प्रसाद ने सभी बच्चों को योग और प्राणायाम के कई आसन सिखाये और दैनिक जीवन में इनका प्रयोग करने के तरीके भी बताये l
दुसरे चरण में यही टीम उत्क्रमित मध्य विद्यालय दलमाकोचा भी गयी जहाँ सभी बच्चों को योग करने में उपयोग करने वाली सामग्रियों का वितरण किया गया और यहाँ भी प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर उन्हें योगासन सिखाते हुए दैनिक जीवन में नियमित योग करने के लिए प्रशिक्षित किया गया l
इस बारे में बात करते हुए योग प्रशिक्षिका नीलम प्रसाद ने कहा की आज के दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के लिए हमे अपनी दिनचर्या की शुरुआत योगा से करनी चाहिए l अपने दैनिक जीवन में केवल 10 मिनट यदि हम योग कर लेते हैं तो चिकित्सक की जरुरत हमे कभी नहीं पड़ेगी l इसके लिए सभी बच्चों को प्रशिक्षण के साथ -साथ ये सन्देश भी दिया गया है की वो प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर योग को अपनी दिनचर्या में जरुर शामिल करें l साथ ही उन्हें ये सन्देश भी दिया गया की प्लास्टिक का उपयोग बंद कर जूट और कपडे का थैला उपयोग में लायें ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके l इसके लिए जब भी बाज़ार या कहीं और जाएँ तो एक कपडे का थैला साथ लेकर जाएँ l यदि आप मांगेंगे नहीं तो प्लास्टिक का थैला आपको कोई देगा भी नहीं l
कार्यक्रम को आयोजित कर रहे यूसिल के सीएसआर उप- महाप्रबंधक तपोधीर भट्टाचार्य ने बताया की यूसिल अपने उत्पादन लक्ष्य के साथ -साथ निगमित सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए भी लक्ष्य निर्धारित करके चलती है l इसके तहत समय -समय पर कम्पनी द्वारा लोक कल्याण के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है l आज का कार्यक्रम भी उसी का एक हिस्सा है l अभी हमने विद्यालयों में योगा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया है l अभी आने वाले दिनों में और भी कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं जिससे समाज के वंचित तबके के लोगों को कई प्रकार के लाभ मिलेंगे l









