कैसा होगा वर्ष 2026 में आपका भविष्य ग्रह चलेंगे कैसी चाल बता रहे हैं भारतवर्ष के प्रसिद्ध ज्योतिषी आनंद शर्मा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अंक ज्‍योतिष में व्‍यक्ति की जन्‍म तारीख के द्वारा भविष्‍यफल की गणना की जाती है ! न्‍यूमेरोलॉजी में 1 से 9 तक के मूलांक होते हैं ! मूलांक से मतलब है कि व्‍यक्ति की जन्‍म तारीख का योग ! जैसे कि किसी भी महीने की 12 तारीख को जन्‍मे व्‍यक्ति का मूलांक 3 होगा — 1+2 = 3. आइए आने वाले साल 2026 के वार्षिक अंक राशिफल के माध्यम से जानते हैं कि किस मूलांक वाले जातक के लिए यह साल कैसा रहेगा ?

वार्षिक_अंक_राशिफल_2026 :

2026 का कुल योग 1 हो रहा हैँ जो सूर्य का अंक हैँ l यह अंक यश,धन और अपार प्रसिद्धि देने वाला होता है l 

मूलांक 1

 मूलांक 1 के जातकों के लिए साल 2026 बहुत अच्छा रहने वाला है l यदि वह अपना नया काम प्रारम्भ करना चाहते हैं तो यह साल उनके लिए अच्‍छे नतीजे लाएगा l नौकरी बदलने, नया व्‍यापार आरम्भ करने का मौका मिल सकता है l आय अच्‍छी रहेगी, प्‍यार में सफलता मिलने की प्रबल सम्भावना है l  शादीशुदा लोगों का दाम्पत्य जीवन मजबूत होगा लेकिन ईगो से बचें, वरना मामला बिगड़ सकता है l

मूलांक 2

 मूलांक 2 के जातकों को साल 2026 खूब सम्‍मान दिलाएगा l  आपका प्रभाव बढ़ेगा l  सामाजिक दायरा बढ़ेगा l आपकी जिम्‍मेदारियां भी बढ़ेंगी l  ऐसे में आपको सारे काम अच्‍छे से मैनेज करने की कोशिश करनी चाहिए l  प्रोफेशनल लाइफ में अधिक भावुक न हों परिवार को पूरा समय और महत्‍व देने का प्रयास करें l

मूलांक 3

 मूलांक 3 वाले लोगों के लिए साल 2026 मिला-जुला रहेगा l  जो लोग रचनात्‍मक-कलात्‍मक क्षेत्रों में सक्रिय हैं, उन्‍हें बहुत लाभ हो सकता है l  आप अपनी पर्सनालिटी बेहतर करने की कोशिश करेंगे, जिससे सामाजिक प्रतिष्ठा का दायरा बढेगा और आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी l यदि आप नया काम, व्यापार शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो ये उत्तम समय है l आपका अधिक ध्‍यान पारिवारिक जीवन पर रहेगा l

मूलांक 4

 मूलांक 4 के जातकों को साल 2026 में नौकरी में अति आत्‍मविश्‍वास से बचना चाहिए, वरना नुकसान उठाना पड़ेगा l फाइनेंस, बैंकिंग और इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्‍स के लिए यह साल अच्‍छा रहेगा l  वैवाहिक जीवन में खुशियां आयेंगी, प्‍यार बढ़ेगा, प्रेम सम्बंध भी बेहतर होंगे l  व्‍यापार में सम्पर्कों से लाभ होगा l

 मूलांक 5

 मूलांक 5 के जातकों के लिए साल 2026 कई तरह की चुनौतियां लेकर आ सकता है l  कई बार बेवजह के तनाव से परेशान रहेंगे, महत्‍वाकांक्षाएं बढ़ी हुई रहेंगी l  हालांकि नौकरी और व्‍यापार दोनों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं l  यात्रा पर जा सकते हैं l  लव लाइफ अच्‍छी रहेगी ,  सेहत का ख्‍याल रखें l

मूलांक 6

 मूलांक 6 के जातक साल 2026 में खासी उन्‍नति करेंगे और खूब नाम कमाएंगे l  इनका सामाजिक दायरा बढ़ेगा, सम्‍मान बढ़ेगा, लोग आपसे प्रभावित रहेंगे, कार्यक्षेत्र में उन्‍नति होगी l मनपसंद जॉब मिलने के पूरे योग हैं l  फैमिली ट्रिप पर जा सकते हैं l

मूलांक 7

 मूलांक 7 के जातकों के लिए साल 2026 का वर्ष अध्‍यात्‍म में रुचि बढ़ाने वाला रहेगा l  वह काफी समय एकांत में बिताएंगे, कैरियर सामान्‍य रहेगा l  आपके कई सपने पूरे हो सकते हैं l  हालांकि शादीशुदा जिंदगी में समस्‍या हो सकती है l  लव लाइफ को लेकर भी सजगता रखें और अनावश्यक वाद- विवाद से बचें l

मूलांक 8

 मूलांक 8 के जातक साल 2026 में कई खुशी के पल जिएंगे l  कोई सपना पूरा हो सकता है, उच्चाधिकारियों के सहयोग से बड़ी सफलता मिल सकती है, आपकी कार्यक्षमता सराही जाएगी l  बिजनेस में बड़ी तरक्‍की मिल सकती है l बिजनेस लीडर के तौर पर स्‍थापित हो सकते हैं l जीवनसाथी और परिजनों को पूरा समय दें l

मूलांक 9

 मूलांक 9 वाले लोगों को साल 2026 पारिवारिक-आर्थिक चुनौतियां देगा, लेकिन आप अपनी क्षमता और योग्‍यता के दम पर उनसे पार पा सकेंगे l  बजट बनाकर चलें, वरना बेवजह के खर्चे परेशान करेंगे l राजनीतिक, कानून और विज्ञान के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है l  व्‍यापारियों के लिए समय अच्‍छा रहेगा

 

और पढ़ें