चाईबासा – : चाईबासा जिले के नदियों से अवैध बालू खनन और तस्करी का धंधा चरम पर है। तांतनगर प्रखंड के इंलीगाड़ा बालू घाट के बाद अब सदर प्रखंड के मुफसील थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले बड़ा मौदी बालू घाट से भी बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। यहाँ दिन के उजाले मे ही खरकई नदी से ट्रैक्टर के सहारे दिन भर बालू निकालकर कुर्सी गांव के पास पानी टंकी एवं सरायकेला जिले के कुजू चौक से मुखर्जी पुलिया की ओर जाने वाले रास्ते मे बड़े पैमाने पर बालू का भंडारण किया जा रहा है, जिसे रात के अँधेरे मे राजू गिरी के द्वारा प्रति दिन लगभग 10 हाइवा बालू बेचा जा रहा है,एक अनुमान के मुताबिक वर्तमान मे एक हाईवा बालू का बाजार भाव 30000 रुपया है, यानि प्रति दिन लगभग 300000 (तीन लाख रूपये ) के बालू को बाजार मे खपाया जा रहा है।
मुफसील थाना क्षेत्र के बडा मौदी घाट मे अवैध खनन का नजारा —–
चाईबासा के जिला खनन पदाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही, वहीं सूचना मिलते ही सरायकेला जिले के DMO अवैध बालू को किया जब्त !
बालू माफिया राजू गिरी के द्वारा चाईबासा के मुफसील एवं तांतनगर थाना क्षेत्र मे धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है, हालांकि इस संबंध मे चाईबासा के खनन पदाधिकारी ने हर बार की तरह इस बार भी एक रटा-राटाया जबाब कड़ी कार्रवाई की बात कहीं, वहीं दूसरी ओर मुखर्जी पुलिया के पास बड़े पैमाने पर बालू भंडारण करने की गुप्त सूचना सरायकेला जिला खनन पदाधिकारी को मिली, वे बिना देरी किये स्थल पर पहुंचे और अवैध रूप स्टॉक किये गये लाखों रु के बालू को जब्त कर लिया, साथ मे बालू लदे तीन ट्रेक्टर को जब्त किया गया
एक भ्र्ष्ट विभाग के चालक के साथ बालू माफियाओं का सांठ-गांठ,हर गतिविधि की मिलती है जानकारी
इस गोरख धंदे मे एक विभाग के चालक द्वारा खनन माफियाओं को भरपूर सहयोग किये जाने की जानकारी मिल रही है, बताया जाता है कि अवैध कमाई से उक्त चालक ने बिहार स्थित अपने पैतृक गांव एवं चाईबासा मे दो अलग-अलग करोड़ों रु की लागत से मकान बनाया है !
चाईबासा-कुजू मार्ग आयता चौक मे तैनात राजू गिरी का मुखबिर
पुलिस एवं खनन विभाग के आवागमन पर निगेबानी के लिए आयता चौक मे राजू गिरी के द्वारा मुखबिर की तैनाती
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 15 दिनों से मुफसील थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले बडा मौदी बालू घाट मे भी बड़े पैमाने पर बालू का उठाव किया जाने लगा है, इसे लेकर पुलिस एवं खनन विभाग के आवागमन पर नजर रखने के आयता चौक मे एक खबरी को बालू माफिया राजू गिरी के तैनात किया गया है, जिसके चलते समय रहते अवैध खनन करने वाले ट्रेक्टर एवं मजदूर बालू घाट से फरार हो जाते हैं!