जादूगोड़ा : जादूगोड़ा के लोकप्रिय व् युवा भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जादूगोड़ा के सुप्रसिद्ध रंकिनी मंदिर में माथा टेका एवं मंदिर परिसर में उपस्थित जरुरतमंदो के बीच कम्बलों का वितरण किया l इस ठिठुरन भरी ठण्ड में कम्बल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे l
अपने वार्षिक कार्यक्रम के तहत वर्धमान गुप्ते ने सबसे पहले माता रंकिनी मंदिर पहुँच कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की जनता की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की और माँ रंकिनी के साथ -साथ मंदिर के पुजारियों का भी आशीर्वाद लिया l इसके बाद उन्होंने युवा महिला समाजसेवी अर्चना सिंह , मनसा कुमारी, सुभाष दास,मधेश्वर शर्मा, समाजसेवी व् शिक्षक मुरारी मोहन भकत के साथ मंदिर परिसर में उपस्थित जरूरतमंद समुदाय के लोगों के बीच कम्बलों का वितरण किया l
इस मौके पर वर्धमान गुप्ता ने बताया की हर वर्ष अपने जन्मदिन के अवसर पर वो जरूरतमंद वर्ग के लोगों के बीच कम्बल सहित अन्य जरुरत का सामान उपलब्ध करवाते हैं l ये सेवा का क्रम कई सालों से चल रहा है l और आगे भी चलता रहेगा l









