6 लाख रु ग्रामीणों को देने के बाद राजू गिरी को मिला बन्दोंडीह बालू घाट,आज से राजनागर थाना क्षेत्र मे अवैध खनन शुरू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा – चाईबासा एवं सरायकेला जिले मे विगत चार महीने से बालू का अवैध खनन जोरों से चल रहा है, जिससे न केवल सरकार को करोड़ों रु का राजश्व क्षती पहुँचाया जा रहा है, बल्कि सभी नियमों को ताक मे रखकर नदीयों मे अवैध खनन किये जाने से पर्यावरण को भी दूषित करने का काम किया जाने लगा है, इन दोनों जिलों के राजनगर-मुफसील एवं तांतनगर थाना क्षेत्रों मे बहने वाली खरकाई नदी मे राजू गिरी नामक बालू माफिया के द्वारा अवैध खनन का काम अंजाम दिया जाने लगा है,राजू गिरी को थाना एवं खनन विभाग द्वारा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते उसके विरुद्ध अभी तक कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिला है, हालांकि वरीय पदाधिकारीयों के संज्ञान मे आने के बाद समय-  समय पर अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन वो कार्रवाई अवैध खनन पर लगाम लगाने मे नाकाफी साबित होने लगा है

6 लाख रु देने के बाद मिला बन्दोंडीह बालू घाट,नदी के दोनों ओर राजू गिरी का कब्ज़ा,रॉयल्टी के नाम पर राजू गिरी के द्वारा प्रति एक ट्रेक्टर बालू के लिए 1000 रु की वसूली

विगत चार माह पूर्व सबसे पहले तांतनगर थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले इलिगाड़ा बालू घाट मे अवैध खनन का कार्य शुरू किया गया,एवं उसके साथ-साथ मुफसील थाना क्षेत्र के मौदी घाट मे अवैध खनन किया गया,मौदी बालू घाट मे मौजूद लाखों रु की बालू को चट के बाद अब राजनगर थाना क्षेत्र मे स्थित बन्दोंडीह बालू घाट की बोली लगाई गई, इसके लिए राजू गिरी को 6 लाख रु देना पड़ा,एवं इसके ठीक बाद राजू गिरी का मुख्य सहयोगी मंगल महाकुड़ JCB के सहारे नदी से मुख्य सड़क तक रास्ता बनाने मे जुट गया,तथा आज से बन्दोंडीह बालू घाट मे आज सेअवैध खनन का कार्य शुरू हो गया,वर्तमान मे बन्दोंडीह पुलिया के निचे मे पड़ने वाले बालू घाटों मे बालू माफिया राजू गिरी का कब्ज़ा हो गया है,एवं रॉयल्टी के नाम पर एक ट्रैक्टर बालू के लिए 1000 रु की वसूली किया जाने लगा है !

 

और पढ़ें