चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को राजा राममोहन राय के जयन्ती मनाई गई. इस अवसर पर विधार्थियों के बीच चित्रांकन, प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता तथा रैली निकालकर पोषक क्षेत्र के अन्तर्गत गली गली में राजा राममोहन राय जिन्दाबाद, अमर रहे एवं उनके जीवनी पर चर्चा किया गया. साथ ही वैसे बच्चे जो मनमोहन राय के अच्छे चित्र तैयार किये उन सभी विद्यार्थी को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार पाने वाले बच्चों में दिशा दिक्षित प्रथम एवं पानमुनी टुडू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस मौके पर विधालय प्रधान बी एस नायेक, वरिष्ठ शिक्षक गोविन्द गोप, विश्वनाथ पाल, कमलेश सिंह, रायमोनी, अविनाश, राजीव कुमार मल्लिक, अरुण कुमार महतो, संदीप कुमार बेरा, मनोज कुमार घटवारी, जानती मुर्मु, बासन्ती मुर्मु, अंजन कुमार भोल आदि उपस्थित थे.










