छोटानागपुर कुड़मी कला संस्कृति की बैठक डोरकासाई में संपन्न, डहरे टुसु परब की सफलता पर हुई चर्चा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जादूगोड़ा : छोटानागपुर कुड़मी कला संस्कृति की बैठक डोरकासाई काली मंदिर प्रांगण मे पूर्ण चन्द्र महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुआ . इस बैठक में आगामी 7 जनवरी को जमशेदपुर के साकची आमबगान में आयोजित होने वाले  डहरे टुसु परब कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गयी .

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्ण चन्द्र महतो ने कहा की छोटानागपुर कुड़मी कला संस्कृति संस्था आदिवासी मूलवासियों की कला संस्कृति और सामाजिक विरासत को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है . संस्था का मूल उद्देश्य हमारे समाज की कार्य संस्कृति को बढ़ावा देना है . आगामी 7 जनवरी को आयोजित होने वाला कार्यक्रम शहीद सुनील महतो की समाधी स्थल से होकर आम बगान पहुंचेगी .

बैठक मे बिमल महतो, रंजन महतो,अशोक कुमार महतो, भूबन चंद्र महतो, रानू कुमार महतो, शक्ति पद महतो, राजेश महतो, रबिन्द्र नाथ महतो, मिहिर महतो, शरत महतो, नरेश महतो, बिरेन महतो, नारायण महतो, अनूप महतो, आदि उपस्थित थे।

 

और पढ़ें

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’