ईचा गांव के रघुनाथ मंदिर के विकास एवं प्रयटन मानचित्र मे शामिल करने की मांग,उपायुक्त ने दिया आश्वासन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा :- झारखण्ड युवा कल्याण, संस्कृति एवं प्रयटन विकास समिति के निर्देश पर राजनगर प्रखंड मे पड़ने वाले रघुनाथ मंदिर को झारखण्ड के प्रयटन मानचित्र मे सुमार करने की कवायत तेज हो गई है, इसे लेकर राज्य के युवा कल्याण, संस्कृति एवं प्रयटन विकास समिति के पत्रांक संख्या- 274,दिनांक 2/9/2025 के आलोक मे राजनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ईचा गांव के प्राचिन रघुनाथ मंदिर के विकास के लिए उपायुक्त सरायकेला खरसावां के पास विन्दुबार एक पत्र प्रेसित किया है,  जिसमे मंदिर की चारदिवारी, रसोई घर का निर्माण व पेयजल की व्यवस्था के प्रयटकों के सुविधाओं से संबंधित कई सुझाव उपायुक्त को प्रेसित किया गया है, यह पत्र प्रेसित किये जाने के उपरांत दिनांक 05 दिसंबर को कर्नल दिनेश कुमार सिंहदेव व ईचा गांव के राजा श्री राजेश्वर सिंहदेव के साथ छउ नृत्य के गुरु तपन पट्टनायक के साथ मिलकर तीन सदस्यों की एक टीम सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त नितीश सिंह से मुलाक़ात की एवं झारखण्ड युवा कल्याण, संस्कृति एवं प्रयटन विकास समिति के प्रस्ताव को जमीनी स्तर पर लागु करने का मांग रखा, उपायुक्त से मिलने गये इस  प्रतिनिधिमंडल के द्वारा यह भी मांग किया गया कि जमशेदपुर -चाईबासा सड़क मार्ग मे पड़ने वाले चालियमा व बांक साई मे स्थित ईचा जाने वाले रास्ते मे दो प्रवेश द्वार का भी निर्माण करवाया जाय, जिसमे ईचा गांव के रघुनाथ मंदिर का नाम अंकित हो, ताकि बाहर से आने वाले प्रयटकों को गांव पहुंचने मे सहूलियत होंगी, इस संबंध मे  सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त ने एक जाँच टीम भेज कर अग्रेतर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है! ज्ञात हो कि सरकार द्वारा सरायकेला जिले मे स्थित कुल 6 प्राचीन स्थलों को चिन्हित किया गया है, जिसे झारखण्ड के प्रयटन मानचित्र मे सुमार करते हुए विकास किया जाना है !

और पढ़ें

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’