बरसोल जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम में 2023 की सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया . इस वर्ष की परीक्षा में विद्यालय की ओर से 65 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें 35 विज्ञान संकाय के और 30 वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी थे. सभी 65 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण होने में सफल रहे. विज्ञान संकाय में परीक्षा देने वाले 35 विद्यार्थियों में डिस्टिंक्शन से पास करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 6 है. इस परीक्षा में विज्ञान संकाय में 90.6% अंक प्राप्त कर शिल्पा साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , 88.2% अंक लाकर कुहेलिका बारीक ने दूसरे स्थान पर जबकि मोनिका महातो 86.2% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही. जबकि वाणिज्य संकाय में परीक्षा देने वाले 30 विद्यार्थियों में 5 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन से पास किया है.उल्लेखनीय बात यह है कि वाणिज्य संकाय में प्रथम दो स्थान पर छात्र-छात्राएं ने हासिल किया है . रीमा प्रामाणिक व अमिसा कुमार दोनों ने 83.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्ति की है , सुशील कुमार सिंह 79.8% अंक के साथ द्वितीय और रोहित कुमार चौहान 79.2% अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहा.

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ जनार्दन सिंह ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय अपनी परंपरा के अनुकूल उत्कृष्ट परिणाम देता रहा है .इस वर्ष भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया.इनकी सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन ,उनके माता-पिता का सहयोग और बच्चों की अपनी मेहनत को जाता है.










