बहरागोड़ा : 10वीं की सीबीएसई की परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय बरसोल के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरसोल जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम के विद्यार्थियों ने इस बर्ष के कक्षा 10वीं की सीबीएसई की परीक्षा में अपनी परंपरा के अनुरूप शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी 80 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की.

इस आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के सीबीएसई परीक्षा प्रभारी आलोक कुमार ने कहा कि इस वर्ष की परीक्षा में 80 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे जिसमें सभी सफल रहे. प्रथम श्रेणी 60% से अधिक अंकों के साथ पास करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 80 है. डिस्टिंक्शन 75% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 55 है। जबकि 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 5 है .

इस वर्ष की परीक्षा में विद्यालय का टॉपर दिवाकर महातो है जिसने 94.4 % प्राप्त किया .दूसरे स्थान पर जया कुमारी 94% तथा तीसरे स्थान पर सोमनाथ दास 93.8% रहा.

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ जनार्दन के सिंह ने बच्चों एवं शिक्षकों की मेहनत से प्राप्त सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उत्कृष्ट परिणाम देना जवाहर नवोदय विद्यालय की परंपरा है .इसे हमेशा बनाए रखना बच्चों एवं शिक्षकों के लिए चुनौती है. पूर्वी सिंहभूम के प्रतिभा के धनी हैं, जो हर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहते हैं.

और पढ़ें