बालू माफिया राजू गिरी के चार गुर्गो के कंधों अवैध खनन की जिम्मेदारी,प्रति ट्रेक्टर 1500 रु की वसूली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा – सरायकेला जिले के खनन पदाधिकारी के द्वारा अवैध रूप से स्टॉक किये गये बालू एवं बालू लदे तीन ट्रेक्टरों की जब्ती के बाद चाईबासा जिले से सटे सरायकेला जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों मे सन्नाटा पसरा गया है, लेकिन चाईबासा के मुफसील थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले मौदी एवं तांतनगर नगर थाना क्षेत्र के इलीगाड़ा बालू घाट मे राजू गिरी के गुर्गे अब भी पूरी तरह से सक्रिय हैं, इन बालू घाटों मे आज भी अवैध खनन बदस्तूर जारी है, जानकर बतातें हैं कि खनन विभाग और संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस की सहमति के बगैर अवैध खनन करना संभव नहीं है !

बडा मौदी और इलीगाड़ा घाट मे राजू गिरी के चार गुर्गे सक्रिय,प्रति ट्रेक्टर बालू के लिए 1500 रु की हो रही है वसूली 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू माफिया राजू गिरी ने इलीगाड़ा एवं बडा मौदी बालू घाट मे अपने चार गुर्गो को इस गोरख धंदे को अंजाम देने के लिए लगाया है, सूत्र बतातें है कि बडा मौदी घाट मे सुनील बानरा एवं अर्जुन देवगम तथा माहेश्वर देवगम नामक व्यक्ति को तैनात किया गया है, जबकि ओड़िशा निवासी मंगल महाकुड़ नामक युवक को इलीगाड़ा बालू घाट का हिसाब-किताब देखने की जिम्मेदारी दी गई है ! झारखण्ड जागरण टीम के द्वारा आस -पास के लोगों से बात करने पर यह बात भी सामने आई है कि मौदी घाट से बालू उठाव करने वाले प्रति ट्रेक्टर से रॉयल्टी के नाम पर 1500 रु वसूली किया जा रहा है

और पढ़ें