घाटशिला : घाटशिला के गालूडीह आंचलिक फूटबॉल मैदान में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झामुमो गठबंधन प्रत्याशी सोमेश चन्द्र सोरेन के पक्ष में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया l
मंच पर पहुंची कल्पना सोरेन ने सबसे पहले घाटशिला की जनता एवं मंचासीन नेताओं का संथाली भाषा में अभिवादन किया l
जनसभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा की झामुमो का चुनाव चिन्ह केवल चुनाव चिन्ह नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा की पहचान है इसे जिन्दा रखने की जिम्मेदारी आप सभी लोगों की है l घाटशिला विधानसभा को पहले कोई अच्छे से जनता नहीं था मगर विगत विधानसभा चुनाव में जब दिवंगत रामदास दा यहाँ से जीत कर मंत्री बने तब उन्होंने अपने दिन रात की के परिश्रम और कार्यों से इस विधासभा को पूरे देश में पहचान दिलाई l वह अपने समाज के साथ साथ पूरे झारखण्ड की जनता के लिए कार्य करते थे आज घाटशिला विधानसभा के अन्दर ही पंडित रघुनाथ मुर्मू विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है ये उनकी दूरदर्शिता का ही परिणाम है l वो नेता मंत्री होने से पहले अपने समाज के लोगों के मांझी बाबा थे l जिन्होंने अलग झारखण्ड राज्य की लड़ाई में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर आन्दोलन में भाग लिया था l यह हम सभी का दुर्भाग्य है की एक ही समय के अंतराल में गुरूजी और उनके प्रिय शिष्य रामदास दा हमलोगों को छोड़ कर चले गए l उन्होंने कहा की अब समय है रामदास सोरेन को सच्ची श्रद्धांजलि देने की इसके लिए पूरे विधानसभा की जनता को एकजूट होकर 11 नवम्बर को क्रम संख्या -2 पर बटन दबा कर सोमेश चन्द्र सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाना है l कल्पना सोरेन ने सधे हुए शब्दों में कहा की घाटशिला की जनता को एक शिक्षित और बेदाग़ छवि का उमीदवार मिला है l सोमेश चन्द्र सोरेन पेशे से एक इंजीनियर हैं l जिसका लाभ यहाँ की जनता को मिलेगा l
कल्पना सोरेन ने झारखण्ड सरकार की मइयां सम्मान योजना की चर्चा करते हुए कहा की झारखण्ड की हेमंत सोरेन सरकार ने समाज के हर वर्ग की महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है मइयां सम्मान योजना से प्राप्त धनराशी आज झारखण्ड की महिलाओं के लिए एक बड़ा संबल बना है l इसके साथ -साथ कई ऐसी योजनाये हैं जिनसे जुड़कर महिलाएं रोजगार करके स्वावलंबी बनी हैं l उन्होंने कहा की ये उपचुनाव घाटशिला की जनता के अस्तित्व और सम्मान की लड़ाई है और इसे जीतना भी आप सभी का दायित्व है l
इस मौके पर मंच पर घाटशिला के पूर्व विधायक लक्षमण टुडू , राजमहल सांसद विजय हंसदा,सांसद महुआ मांझी,भू- राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, ईचागढ़ विधायक सविता महतो सहित झामुमो के नेता मंत्रीगण उपस्थित थे l








